मनालीः कोरोना वायरस की महामारी के फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में सभी कामकाज ठप पडे़ हुए हैं और लोगों को अपने घरों में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. पर्यटन क्षेत्र मनाली में कोरोना वायरस के खौफ और कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.
हर दिन पर्यटकों से गुलजार रहने वाले शहर में अब कोरोना वायरस के चलते रौनक गायब है. ऐसे में प्रशासन की ओर से वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मनाली शहर और आस-पास के क्षेत्रों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
रविवार को नगर परिषद मनाली और अग्निशमन विभाग के सहयोग शहर के सभी वार्डों व नेशनल हाईवे को सैनिटाइज किया गया. वहीं, प्रशासन की ओर से लोगों को इस महामारी के बारे में जागरुक किया जा रहा है. लोगों से घरों में ही रहने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है.
एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि शहर के साथ-साथ मनाली के आसपास के क्षेत्रों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होने कहा कि यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक सभी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा नहीं होता. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए जरुरी है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: शिमला में ईस्टर पर बंद रहे चर्च, लोगों ने घरों में ही की प्रार्थना