कुल्लू: 22 साल की उम्र में कुल्लू की संध्या ढींगरा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल उनको 42.50 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर अमेरिका की एडोब कंपनी में नौकरी मिली है. कंपनी ने संध्या को मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ पर नियुक्त किया है.
संध्या ढींगरा कुल्लू के जिया गांव से संबंध रखती हैं. संध्या ने जुलाई में एनआइटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) हमीरपुर से अपनी बीटेक कंप्यूटर साइंस की डिग्री पूरी की है और अब वो नोएडा में एडोब कंपनी के ऑफिस में अपनी सेवाएं देंगी.
संध्या की दसवीं व जमा दो की पढ़ाई सुंदरनगर के महावीर स्कूल से हुई है, जिसमें उन्होंने प्रदेश की मेरिट में स्थान हासिल किया था. जमा दो के बाद संध्या ने एनआइटी हमीरपुर में प्रवेश लिया था. वहीं, संध्या के पिता सतीश ढींगरा बहुतकनीकी संस्थान कुल्लू में एचओडी हैं, जबकि मां गृहणी हैं.
संध्या ढींगरा ने बताया कि उन्होंने इस लाइन में जाने का सोचा नहीं था, लेकिन जब कंप्यूटर साइंस ज्वाइन की तो कोडिंग में मजा आने लगा और अपने सीनियर्स के सहयोग से एडोब की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि डिग्री के दौरान फरवरी में एनआइटी हमीरपुर में कैंपस इंटरव्यू हुए थे और इसके बाद जुलाई में उनको कंपनी की ओर से ज्वाइनिंग लेटर मिला था.
संध्या ढींगरा ने बताया कि कोरोना के कारण उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग घर से ही की है और अभी वो घर से ही अपना काम करेगी. इसके बाद वो नोएडा स्थित कंपनी के कार्यालय में अपनी सेवाएं देगी. उन्होंने कहा कि उनको 42.50 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलने पर उनके पिता को गर्व है, क्योंकि अपने बैच में से सिर्फ उन्हीं को ये सुनहरा मौका मिला है.
संध्या के पिता सतीश ढींगरा ने बताया कि आज उनको अपनी बेटी पर गर्व है, क्योंकि उसके बैंच में से सिर्फ उन्हीं को इस नौकरी के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ें:बच्चों की पढ़ाई के लिए पिता ने गरीबी नहीं आने दी आड़े, भैंस बेचकर ऑनलाइन स्टडी के लिए खरीदा फोन