कुल्लू: सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सीमावर्ती मार्ग समदो-ग्रांफू को बहाल करने के कार्य को गति दे दी है. इस बार सर्दियों में कम बर्फबारी होने से सड़क में हिमस्खलन भी न के बराबर हुए हैं. मौसम साफ रहा तो बीआरओ इसी माह कुंजम दर्रा बहाल कर स्पीति को लाहौल से जोड़ देगा.
कुंजम दर्रे के कारण एक ही जिला की दोनों घटियां साल में छह माह ही आपस में जुड़ी रहती हैं. लाहौल घाटी को अटल टनल ने सालभर के लिए मनाली से जोड़ दिया है, जबकि स्पीति घाटी भी शिमला-किन्नौर होते हुए कुछ दिन छोड़कर सालभर शिमला से जुड़ी रहती है, लेकिन दोनों घटियां सर्दियों में कुंजम दर्रे के चलते आपस में नहीं जुड़ पाती. हालांकि मौसम बदलने पर सड़कें खोलने का अभियान प्रभावित हो सकता है, लेकिन बीआरओ की मानें तो इसी माह स्पीति को लाहौल से जोड़ देंगे.