कुल्लू: नेहरू युवा केंद्र कुल्लू (Nehru Yuva Kendra Kullu) के द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में निरमंड खंड की साक्षी राणा ने पहला स्थान हासिल किया. साक्षी राणा अब राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए चयनित (state level speech competition) हो गई हैं और जल्द ही यह प्रतियोगिता हमीरपुर जिला में आयोजित की जाएगी.
जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के सूत्रधार कला संगम के भवन में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मुख्य विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता से पहले नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के द्वारा खंड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी. वहीं, खंड स्तर पर पहले तीन स्थानों पर रहे युवाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया गया.
सरवरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में युवाओं ने देश प्रेम राष्ट्र भक्ति से संबंधित भाषण दिए, जिसमें निरमंड खंड के अवेरी की रहने वाले साक्षी राणा पहले स्थान पर रहीं. वहीं, दूसरे स्थान पर मोहर सिंह रहे और अनमोल ने तीसरा स्थान हासिल किया.