कुल्लूःउपमंडल बंजार की सैंज घाटी में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर सैंज सयुंक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार को नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन भेजा. इस ज्ञापन में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के खाली पदों जल्द भरने की सरकार से मांग की है.
समिति का कहना है कि सैंज घाटी में 15 पंचायत आती हैं और यहां की कुल आबादी लगभग 25000 के आसपास है. यहां कई गांव ऐसे हैं, जहां लोगों को 15 से 20 किलोमीटर पैदल सड़क तक आना पड़ता है. इसके बावजूद भी घाटी के हॉस्पिटल में रात में कोई भी सुविधा नहीं मिल पाती है.
संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक ने पहले भी समिति को आश्वासन दिया था की हॉस्पिटल में दिन रात सेवाएं मिलेगी और इस हॉस्पिटल के ग्रेड को भी बढ़ाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, कोरोना के इस कठिन समय में एक डॉक्टर की ट्रांसफर करवा दी गई है. जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.