हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मणिकर्ण क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए योजना तैयार, फास्ट टेग से जुड़ेगा कसोल बैरियर

कसोल-मणिकर्ण देश-विदेश के सैलानियों के लिये पंसदीदा गंतव्य है. इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिये जिला प्रशासन योजना बनाई गई हैं. मणिकर्ण क्षेत्र के विकास के लिए बनाए गए साडा प्लान की बैठक को (Sada plan meeting in kullu) संबोधित करते हुए डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने यह जानकारी दी है.

Sada plan meeting in kullu
कुल्लू के मणिकर्ण क्षेत्र का विकास

By

Published : Feb 22, 2022, 8:10 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के सौंदर्यीकरण के लिए भी अब जिला प्रशासन के द्वारा योजना तैयार कर दी गई है. इस योजना के तहत कूड़े की डंपिंग के लिए भी विशेष स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं. इसके अलावा जलानाला से कसोल सड़क के सुधार के बारे में भी लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, साडा के तहत कसोल के समीप लगाए गए बैरियर को भी अब फास्ट टेग के माध्यम से जोड़ा जाएगा. ताकि यहां पर लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना न पड़े. मणिकर्ण क्षेत्र के विकास के लिए बनाए गए साडा प्लान की बैठक को संबोधित करते हुए (Sada plan meeting in kullu) डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने यह बात कही.

जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष साडा आशुतोष गर्ग ने कहा कि कसोल-मणिकर्ण देश-विदेश के सैलानियों के लिये पंसदीदा गंतव्य है. इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के (development of Manikaran area of kullu) लिये योजना बनाई गई हैं. आशुतोष गर्ग ने कहा कि कसोल-मणिकर्ण साडा क्षेत्र में वे-साईड सुविधाओं का सृजन, स्नानगृह व शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल में कचरा निष्पादन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है.

साडा क्षेत्र में ठोस कचरा निष्पादन (एसटीपी) संयंत्र लगाने के लिये (STP Plant in Sada Area) अढ़ाई बीघा जमीन चिन्हित की गई है और जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया आंरभ की जाएगी. उन्होंने जलानाला से कसोल तक सड़क के सुधार के लिये लोक निर्माण विभाग को जल्द से प्राक्कलन तैयार कर इसका कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि मंदिर के समीप खाली भूमि पर दो मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.

कसोल व मणिकर्ण में पार्किंग की समस्या को समाप्त करने के लिये दो-तीन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. हालांकि मौजूदा पार्किंग को वन विभाग को विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, बैठक में बात रखी गई कि सड़क किनारे और वन भूमि में अनाधिकृत कब्जे हो रहे हैं जिससे लोगों को असुविधा हो रही है और साथ ही क्षेत्र की खूबसूरती को भी ग्रहण लग रहा है.

उपायुक्त ने इन कब्जों को तुरंत हटाने के लिये एसडीएम को निर्देश दिये. यह भी अवगत करवाया गया कि पूरे साडा क्षेत्र में सड़क किनारे अनाधिकृत होर्डिंग्स, पोस्टर व बैनर लगाए गए हैं जो क्षेत्र की खूबसूरती के साथ पर्यावरण को भी खतरा है. उपायुक्त ने होर्डिंग्स व पोस्टरों को हटवाने के लिये नगर नियोजन विभाग को कहा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में नोटिस भी जारी किये जाएं.

ये भी पढ़ें : क्लस्टन सामुदायिक भवन का उद्घाटन रोकना राजनीति से प्रेरित: सुखविंद्र सिंह सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details