कुल्लू: जिला मुख्यालय में कुल्लू पुलिस व टीम सहभागिता के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने रन फॉर यूनिटी को फ्लैग ऑफ किया.
पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पुलिस कुल्लू का ये संकल्प है कि हम सब आम लोगों से मिलकर जिला में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने कहा कि नशे की समस्या के लिए जिला पुलिस ने विशेष परियोजनाएं चलाई हैं जिसमें सहभागिता-हमारी और आपकी अहम है.