हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल आने से पहले प्रवासी मजदूरों का होगा कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मिलेगी एंट्री

लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लाहौल में बाहरी राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले कामगारों के लिए कोविड का आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया गया है. इसकी जानकारी उपायुक्त पंकज राय ने दी. बीते दिन 38 मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

लाहौल-स्पीति
लाहौल-स्पीति

By

Published : Apr 9, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 12:02 PM IST

लाहौल स्पीति: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने बाहरी राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले कामगारों के लिए कोविड की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी कर दिया गया है. इसकी जानकारी उपायुक्त पंकज राय ने दी.

डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहर से जो भी प्रवासी श्रमिक जिले में प्रवेश करते हैं. उन्हें अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट देने के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना जरूरी होगा.

वीडियो.

कोराना को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत

इसके अलावा सभी ठेकेदारों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने कामगारों के कोविड टेस्ट पूर्ण रूप से करवाए. डीसी लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी भीड़ वाले कार्य में सम्मिलित होते हुए मास्क अवश्य पहनें, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें. पंकज राय ने कहा कि कोराना के बढ़ते मामलों के चलते सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.

बीते दिन जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे 38 मजदूर

आपको बता दें कि जिले में 38 मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद लाहौल स्पीति प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले में काम करने के लिए आने वाले प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना के बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःगुरुवार को 621 नए मामले आए सामने...6 संक्रमितों की हुई मौत

Last Updated : Apr 9, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details