हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अरसू पंचायत में धांधली की शिकायत पर ठोस कार्रवाई की मांग, लगाए ये आरोप

विकास खंड निरमंड की अरसू पंचायत में विकास कार्यों में करोड़ों की धांधली की शिकायत पर ठोस कार्रवाई न होने से शिकायतकर्ता नाखुश हैं. आरटीआई अरसू के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रतिनिधि व उनके रिश्तेदार राजनीतिक पैठ का फायदा उठा कर जांच को प्रभावित कर रहे हैं.

By

Published : Dec 5, 2020, 10:06 AM IST

irregularities in Arsu Panchayat
आरटीआई अरसू की प्रेस वार्ता

आनी:विकास खंड निरमंड की अरसू पंचायत में विकास कार्यों में करोड़ों की धांधली की शिकायत पर ठोस कार्रवाई न होने से शिकायतकर्ता नाखुश हैं. शुक्रवार को आनी में आरटीआई कमेटी अरसू के सदस्य सुन्दर सिंह ठाकुर, सोहन बंसल, सर्व दयाल, मोहर सिंह वर्मा, चमन लाल वर्मा, प्रेम ठाकुर व दीपक वर्म ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया.

लाखों का गोलमाल का आरोप

आरटीआई अरसू के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रतिनिधि व उनके रिश्तेदार राजनीतिक पैठ का फायदा उठा कर जांच को प्रभावित कर रहे हैं. उनका आरोप है कि अरसू पंचायत में वर्ष 2016 से 2019-20 के दौरान विकास कार्यों में एमपी, एमएलए , बीएएसपी , मनरेगा , 14 वें वित्तायोग सहित सभी मद्दों से आये फंड में लाखों का गोलमाल किया गया है.

वीडियो.

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

आरोप है कि ग्राम सभा में खाने के फर्जी बिल व पंचायत के लिए प्लास्टिक की कुर्सियों के फर्जी बिल सहित अन्य कई घोटाले कथित तौर पर प्रधान पति द्वारा किए गए हैं. जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प के 1100 नंबर पर और सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से की गई है.

जांच में बरती जा रही है ढील

सदस्यों का कहना है कि सतर्कता विभाग से भी अक्टूबर माह में डीसी कुल्लू को पत्र के माध्यम से शिकायत पर 45 दिनों के अंदर कार्रवाई करने और सरकारी धन के दुरुपयोग के पाए जाने पर सम्बंधित थाना में एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है. हैरानी की बात यह है कि सतर्कता विभाग को भेजी शिकायत पर डीसी कुल्लू की ओर से क्या कार्रवाई हुई, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:शिमला में 1800 पुलिस जवानों के होंगे कोरोना टेस्ट, एहतियातन लिया गया फैसला

ये भी पढ़ें-त्रिलोक कपूर का मुकेश अग्निहोत्री पर तंज, कहा: अपनी पार्टी का रखें ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details