कुल्लू: धारा गांव में अनुसूचित जाति की महिला के शव को श्मशान घाट में जलाने से रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने अनशन की चेतावनी दी है.
कुल्लू में जातीय भेदभाव मामले ने पकड़ा तूल, RTI कार्यकर्ता ने दी अनशन की चेतावनी - चेतावनी
कुल्लू के धारा गांव में अनुसूचित जाति की महिला के शव को श्मशान घाट में जलाने से रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने अनशन की चेतावनी दी है.
समाजसेवी व आरटीआई कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने कहा है कि इस घटना से मैं काफी आहत हूं. वहीं, यह भी सूचना मिली है कि अब उस अनुसूचित जाति के परिवार को धमकाया जा रहा है. रवि कुमार ने जिला प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. रवि कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई नहीं की तो शिमला में अंबेडकर की मूर्ति के नीचे अनशन शुरू किया जाएगा.
बता दें कि यह घटना मनाली विधानसभा क्षेत्र में फोजल के साथ लगते धारा गांव की है. जहां सवर्ण जाति के कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिला के शव का दाह संस्कार सार्वजनिक श्मशान घाट में नहीं करने दिया था. जिसके चलते मृतका के परिजनों को खुले नाले में ही शव का दाह संस्कार करना पड़ा था. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.