हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मार्च महीने में तूफान से उड़ी थी स्कूल की छत, सूचित करने पर भी विभाग नहीं ले रहा सुध

कंडी गांव में मार्च माह में तेज हवा के चलते प्राथमिक स्कूल की छत उड़ गई थी. एसएमसी प्रबंधन ने कई बार शिक्षा विभाग व स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सूचना दी थी, लेकिन स्कूल की छत लगाने में प्रशासन नाकाम रहा.

Roof of Kandi Elementary School has blown due to heavy storm
फोटो.

By

Published : Aug 25, 2020, 1:08 PM IST

कुल्लूःजिला की सैंज घाटी की भलान ग्राम पंचायत दो के कंडी गांव में मार्च माह में तेज हवा के चलते प्राथमिक स्कूल की छत उड़ गई थी. उसके बाद एसएमसी प्रबंधन ने कई बार शिक्षा विभाग व स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सूचना दी, लेकिन स्कूल की छत लगाने में प्रशासन नाकाम रहा.

जिसका नतीजा यह हुआ कि बार-बार हो रही बारिश के चलते स्कूल के अंदर रखा सामान बच्चों की किताबें व डेस्क आदि खराब हो गए हैं. वहीं, स्कूल की छत को लगाने के लिए स्थानीय ग्रामीण लामबंद हो गए हैं.

वीडियो.

इस बारे में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फतेहचंद ने जिला बीजेपी अध्यक्ष भीम सिंह शर्मा को भी अवगत करवाया था. स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.

स्थानीय स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फतेह चंद ने बताया कि मार्च महीने में आए तूफान के कारण स्कूल की छत उड़ गई थी और उसके बाद बारिश के कारण अंदर रखा सामान भी खराब हो गया है. हालांकि अभी स्कूल बंद चल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह भवन भी अब बारिश के चलते असुरक्षित हो गया है. ऐसे में जल्द से जल्द शिक्षा विभाग को इस भवन की सुध लेनी चाहिए. फतेह चंद का कहना है कि उन्होंने इस बारे में शिक्षा विभाग व स्थानीय प्रशासन को सूचना दी है, लेकिन अभी तक इसका कोई निदान नहीं निकल पाया है.

उन्होंने कहा कि कभी भी स्कूल शुरू हो सकते हैं, तो ऐसे में जल्द से जल्द स्कूल की छत को लगाने का काम शुरू किया जाना चाहिए. गौर रहे कि कंडी प्राथमिक स्कूल में 25 बच्चे पढ़ते हैं और भवन की छत न होने के चलते बारिश के मौसम में यहां कोई भी हादसा पेश आ सकता है.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में 230 नई पंचायतों के गठन की तैयारी, मापदंडों को मिली कैबिनेट की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details