कुल्लूः अटल टनल रोहतांग उद्घाटन के लिए तैयार हो चुकी है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीएम मोदी 3 अक्टूबर को मनाली आकर इसका उद्घाटन कर सकते हैं. टनल के दक्षिण छोर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंच भी बनने लगा है.
हालांकि, अभी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर असमंजस है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री सुरंग का उद्घाटन वर्चुअल भी कर सकते हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि प्रधानमंत्री मनाली आकर ही देश को इस आधुनिक सुरंग को जनता को समर्पित करें.
वहीं, बीते दिन सुरंग के पूरी तरह तैयार होने की खुशी में दस हजार फीट की ऊंचाई पर बीआरओ के अधिकारियों व जवानों ने विक्ट्री परेड आयोजित कर जश्न मनाया. बीआरओ के लिए इस सुरंग का निर्माण किसी जंग जीतने से कम नहीं है.