कुल्लूः रोहतांग समेत लाहौल के रिहायशी इलाकों में बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग यातायात के लिए बंद हो गई है. अटल टनल बंद होने से लाहौल का कुल्लू जिले से संपर्क कट गया है. हालांकि बीआरओ ने अटल टनल रोहतांग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.
अटल टनल रोहतांग बंद
रविवार को सिस्सू से बीआरओ ने बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई. इससे जल्द ही टनल बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है. गौर रहे कि नववर्ष में पहली बार अटल टनल रोहतांग बर्फबारी से बंद हुई है. हालांकि बर्फबारी के चलते कुछ पर्यटक सिस्सू में ही रुके हुए हैं. जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है. वहीं, रविवार को मनाली में वाहनों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी गई.
बर्फ हटाने में जुटा बीआरओ
पर्यटकों के वाहनों को सोलंगनाला से आगे बर्फ होने के चलते नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं, खराब मौसम को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. लाहौल-स्पीति प्रशासन ने वाहन चालकों को आगाह किया है कि ऐसे मौसम के बीच वाहन चलाने का जोखिम न उठाएं. उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि लोग खराब मौसम के बीच दूरदराज क्षेत्र की ओर न जाएं. उन्होंने कहा कि लाहौल में दो दिन से रुक-रुककर बर्फबारी होने से लोग घरों में ही दुबक गए हैं.
यात्रा अनुमति के लिए कंट्रोल रूम में करें संपर्क
वहीं, एसपी मानव वर्मा ने कहा ऐसे मौसम के बीच जिला प्रशासन की अनुमति के बिना किसी भी वाहन को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आपातकाल में यात्रा अनुमति के लिए जिला आपदा प्रबंधन क्षेत्र कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं.