कुल्लू:जिला कुल्लू के अस्पताल सभागार में रोगी कल्याण शासकीय निकाय की वार्षिक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन डॉ. ऋचा वर्मा ने की. इस बैठक में बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी और कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान ऋचा वर्मा ने कहा कि रोगी कल्याण समिति स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सक मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार रखे और मरीजों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करें.
उपायुक्त ने ठोस कचरे के उपयुक्त निष्पादन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसके निष्पादन के लिए अस्पताल का अपना एक छोटा संयंत्र स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए जिससे परिवहन खर्चा भी बचेगा.
इस बैठक में मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत और हिमकेयर व सहारा जैसी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अस्पताल को प्रथम पुरस्कार प्रदान करने की भी जानकारी दी गई. अस्पताल में पर्ची के लिए टोकन प्रणाली को अपनाया गया है जिसके तहत प्रातः 8.30 बजे से पर्ची बनाने का कार्य किया जाता है और मरीज को टोकन उपलब्ध करवाकर 9.30 पर चिकित्सक के पास भेजा जाता है.
इसके अलावा वृद्धजनों, विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से काउंटर हैं जिनमें लाइन में नहीं लगना पड़ता है. क्षेत्रीय अस्पताल में दांतो की कॉस्मेटिक सर्जरी की सुविधा आरंभ की गई है जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. यह प्रदेश का एकमात्र अस्पताल है जहां चौबीस घंटे वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों की जा रही है.
अस्पताल 400 कैंसर रोगियों का उपचार कर रहा है और इस वर्ष 100 से अधिक मरीजों की कीमोथेरेपी डॉ. वांगमों ने की है. कुल्लू, मनाली, भुट्टी और बंजार के अस्पतालों में सैनेटरी इंसीनिरेटर की सुविधा मुहैया करवाई गई है.
कायाकल्प में कुल्लू को मिला है प्रथम पुरस्कार