हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक का आयोजन, कायाकल्प में कुल्लू को मिला है प्रथम पुरस्कार

कुल्लू के अस्पताल सभागार में रोगी कल्याण शासकीय निकाय की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन डॉ. ऋचा वर्मा ने की. बैठक के दौरान ऋचा वर्मा ने कहा कि रोगी कल्याण समिति स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं मिल सकेंगी.

Rogi Kalyan Samiti governing body meeting
रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी

By

Published : Nov 29, 2019, 1:09 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के अस्पताल सभागार में रोगी कल्याण शासकीय निकाय की वार्षिक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन डॉ. ऋचा वर्मा ने की. इस बैठक में बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी और कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

बैठक के दौरान ऋचा वर्मा ने कहा कि रोगी कल्याण समिति स्वास्थ्य सेवाओं का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सक मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार रखे और मरीजों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करें.

उपायुक्त ने ठोस कचरे के उपयुक्त निष्पादन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इसके निष्पादन के लिए अस्पताल का अपना एक छोटा संयंत्र स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए जिससे परिवहन खर्चा भी बचेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

इस बैठक में मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत और हिमकेयर व सहारा जैसी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अस्पताल को प्रथम पुरस्कार प्रदान करने की भी जानकारी दी गई. अस्पताल में पर्ची के लिए टोकन प्रणाली को अपनाया गया है जिसके तहत प्रातः 8.30 बजे से पर्ची बनाने का कार्य किया जाता है और मरीज को टोकन उपलब्ध करवाकर 9.30 पर चिकित्सक के पास भेजा जाता है.

इसके अलावा वृद्धजनों, विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से काउंटर हैं जिनमें लाइन में नहीं लगना पड़ता है. क्षेत्रीय अस्पताल में दांतो की कॉस्मेटिक सर्जरी की सुविधा आरंभ की गई है जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. यह प्रदेश का एकमात्र अस्पताल है जहां चौबीस घंटे वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों की जा रही है.

अस्पताल 400 कैंसर रोगियों का उपचार कर रहा है और इस वर्ष 100 से अधिक मरीजों की कीमोथेरेपी डॉ. वांगमों ने की है. कुल्लू, मनाली, भुट्टी और बंजार के अस्पतालों में सैनेटरी इंसीनिरेटर की सुविधा मुहैया करवाई गई है.

कायाकल्प में कुल्लू को मिला है प्रथम पुरस्कार

सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था में अस्पताल को प्रदेश में अव्वल आंका गया है और प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील शर्मा के प्रयासों की सराहना जिला के अलावा प्रदेश के अनेक मंचों पर की जा चुकी है.

330 जीवन रक्षक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं अस्पताल में

क्षेत्रीय अस्पताल में 330 जेनेरिक दवाईयां मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अलावा 26 प्रकार के उपकरण भी मुफ्त प्रदान किए जा रहे हैं.

डायलिसिस की है बेहतर सुविधा

क्षेत्रीय अस्पताल में डायलिसिस की बेहतर सुविधा मौजूद है. इसके लिए आठ मशीनें और दो अतिरिक्त मशीनें स्थापित की जा रही हैं. इस वर्ष 4000 मरीजों का डायलिसिस किया गया. मरीजों को रक्त निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है.

पार्किंग व प्रशासनिक खण्ड निर्माणाधीन

अस्पताल के प्रशासनिक खण्ड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और मौजूदा खण्ड में आईसीयू की सुविधा को अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही 100 बिस्तरों के मातृ-शिशु खण्ड का भी निर्माण किया जा रहा है. अस्पताल में 200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है और निर्माणाधीन भवन में दो मंजिलें पार्किंग के लिए इस्तेमाल की जाएंगी.

ये भी पढ़ें:तकनीकी विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगी ग्रांट, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details