कुल्लू:जिला कुल्लू में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को लेकर (Traffic problem in Kullu) अब कुल्लू पुलिस गंभीर हो गई है. पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. ताकि जिला कुल्लू में सड़क हादसों को कम किया जा सके. इसी उद्देश्य से कुल्लू कॉलेज में भी पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी क्लब की (Road Safety Club meeting in kullu College) बैठक का आयोजन किया गया.
रोड सेफ्टी क्लब की ओर से कुल्लू कॉलेज के सभागार में 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत (SP Gurdev in Kullu College) की. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने छात्र व छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति युवाओं को जागरूक करने व युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए विभिन्न जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि समय-समय पर पुलिस की ओर से स्कूल व कॉलेज में बच्चाें को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया जाता है और भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता शिविर (Road Safety Club meeting in kullu College) आयोजित किए जाएंगे.