लाहौल स्पीति: घाटी में मौसम साफ होने से बाद सड़कों से बर्फ हटाने काम (road restoration work in lahaul) शुरू हो गया है. शनिवार को मौसम साफ (weather of lahaul spiti) रहा. ऐसे में घाटी के प्रमुख सड़कों पर जहां बीआरओ बर्फ हटाने में जुटा हुआ है. वहीं, संपर्क सड़कों पर भी लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. लोक निर्माण विभाग के द्वारा लाहौल के उदयपुर, त्रिलोकनाथ कीर्तग, गोशाल व मालग सड़क से बर्फ को हटा दिया गया है और इन सड़कों पर यातायात भी शुरू हो गया है.
Road restoration work in lahaul: लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में सड़क से बर्फ हटाने में जुटी PDW की मशीनरी
लाहौल घाटी में मौसम साफ (weather of lahaul spiti) होने के बाद सड़क बहाली का कार्य तेजी हो रहा है. अंदुरुनी इलाकों में सड़क बहाल (road restoration work in lahaul) करने में लोक निर्माण विभाग की टीम लगी हुई है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि लाहौल घाटी में बिजली की व्यवस्था बेहतर हो गई है. जिन स्थानों पर बिजली बहाल नहीं हो पाई है. उसे दुरूस्त करने में बिजली बोर्ड के कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं.
प्रमुख सड़क मार्ग पर प्रशासन ने फोर बाई फोर वाहनों को ही चलने की इजाजत दी है. वहीं, स्थानीय लोगों को जंजीरे लगी हुई टाटा सुमो से ही सफर करने की इजाजत फिलहाल दी गई है. पर्यटकों को भी सोलंग नाला से अटल टनल तक ही भेजा जा रहा है और लाहौल घाटी की तरफ फिलहाल पर्यटक वाहनों की (tourist vehicle ban in lahaul) आवाजाही बंद है. वहीं, लाहौल घाटी में पेयजल की भी अधिकतर योजनाओं को दुरुस्त कर लिया गया है और लाहौल घाटी में बिजली की व्यवस्था भी अब बेहतर है. कुछ इलाके में बिजली की व्यवस्था अभी भी बहाल नहीं हो पाई है, जिसे बहाल करने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं.
लाहौल स्पीति जिला की कार्यकारी उपायुक्त प्रिया नागटा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी लगातार लाहौल घाटी के भीतरी इलाकों में सड़कों से बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं. जैसे ही सड़कों से बर्फ हटा दी जाएगी तो वाहनों को चलने की अनुमति दे दी जाएगी. इसके अलावा लाहौल घाटी में फिलहाल पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई है. आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति को देखते हुए पर्यटकों को आने की इजाजत दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आईजीएमसी प्रशासन अलर्ट, लोगों से की ये अपील