कुल्लू:जिला कुल्लू की खराहल घाटी के काईस कोटाधार सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष है. सेब सीजन के दौरान सड़क की खस्ताहालत के कारण बागवानों को परेशानी हो रही है.
सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला. ग्रामीणों ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग से मांग रखी कि जल्द से जल्द सड़क की हालत को सुधारा जाए ताकि घाटी के किसानों व बागवानों को लाभ मिल सके.
समाजसेवी गंगाराम ठाकुर ने कहा कि इन दिनों घाटी में सेब का सीजन भी जोरों पर है. रोजाना बागवानों को मंडियों में आने के लिए इसी सड़क का सहारा लेना पड़ता है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. वहीं, बारिश की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. गंगा ठाकुर ने कहना कि विभाग ने सड़क पर पैराफिट बनाए थे लेकिन वह भी बरसात में बह गए. ऐसे में यहां से गुजरना वाहन चालकों के लिए खतरे से खाली नहीं है.