हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

काईस कोटाधार सड़क की हालत खस्ता, ग्रामीणों ने प्रशासन से की समाधान की मांग - समाजसेवी गंगाराम ठाकुर

खराहल घाटी के काईस कोटाधार सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय लोग परेशान हैं. सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला और मदद की गुहार लगाई है.

Road problem in Kullu
काईस कोटाधार सड़क

By

Published : Aug 1, 2020, 7:30 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की खराहल घाटी के काईस कोटाधार सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष है. सेब सीजन के दौरान सड़क की खस्ताहालत के कारण बागवानों को परेशानी हो रही है.

सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला. ग्रामीणों ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग से मांग रखी कि जल्द से जल्द सड़क की हालत को सुधारा जाए ताकि घाटी के किसानों व बागवानों को लाभ मिल सके.

समाजसेवी गंगाराम ठाकुर ने कहा कि इन दिनों घाटी में सेब का सीजन भी जोरों पर है. रोजाना बागवानों को मंडियों में आने के लिए इसी सड़क का सहारा लेना पड़ता है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. वहीं, बारिश की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. गंगा ठाकुर ने कहना कि विभाग ने सड़क पर पैराफिट बनाए थे लेकिन वह भी बरसात में बह गए. ऐसे में यहां से गुजरना वाहन चालकों के लिए खतरे से खाली नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सड़क की हालत ठीक न होने के चलते कई वाहन चालक कोटाधार आने से भी कतरा रहे हैं जिसके चलते बागवानों को पीठ पर ही सेब की पेटियां ढोनी पड़ रही हैं. ऐसे में लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने की मांग की है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क पर मिट्टी डाली जाएगी. साथ ही सड़क पर पैराफिट तैयार किए जाएंगे. वहीं, मॉनसून खत्म होने के बाद ही सड़क पर टारिंग का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अनलॉक-3ः आमजन के लिए खुलेंगे योग सेंटर व मंदिर, SOP का करना होगा पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details