हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

2 फीट बर्फ में 12 किलोमीटर पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल - कुल्लू में सड़क की परेशानी न्यूज

प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार भले ही सभी क्षेत्रों में सड़क सुविधा की बात करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. कुल्लू के उपमंडल बंजार के गाड़ापारली पंचायत के मझान गांव में सड़क सुविधा न होने से स्थानीय लोगों ने दो डंडों के सहारे कुर्सी को बांधकर पालकी बनाई और 2 फीट बर्फ में 12 किलोमीटर पैदल चलकर मरीज को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया.

road problem in kullu
2 फीट बर्फ में 12 किलोमीटर पैदल चलकर मरीज को मुख्य मार्ग तक पहुंचाते ग्रामीण

By

Published : Jan 31, 2020, 12:49 PM IST

कुल्लू: जिला के उपमंडल बंजार के गाड़ापारली पंचायत के मझान गांव निवासी दुर्गा देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई, लेकिन गांव में सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों ने दो डंडों के सहारे कुर्सी को बांधकर पालकी बनाई और 2 फीट बर्फ में 12 किलोमीटर पैदल चलकर मरीज को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया.

गाड़ापारली पंचायत, बागीक्षाड़ी, बनाउगी, बड़ेहठा, मैल, मझाण, शुगाड़, शाकटी व मरौड़ गांवों के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. यहां पर जाने के लिए पैदल रास्ता भी इतना खतरनाक है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. ऐसे में लोगों ने सरकार से जल्द ही इस क्षेत्र में सड़क निर्माण करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: स्कूलों में अप्रैल तक नहीं होगा कोई भी कार्यक्रम, शिक्षा विभाग ने इस वजह से लिया फैसला

सहायक अभियंताडीसी चंदेल ने गाड़ापारली पंचायत के गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण किया है. साथ ही लोगों से सड़क के लिए भूमि मुहैया करवाने का भी आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details