कुल्लू: जिला के उपमंडल बंजार के गाड़ापारली पंचायत के मझान गांव निवासी दुर्गा देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई, लेकिन गांव में सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों ने दो डंडों के सहारे कुर्सी को बांधकर पालकी बनाई और 2 फीट बर्फ में 12 किलोमीटर पैदल चलकर मरीज को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया.
गाड़ापारली पंचायत, बागीक्षाड़ी, बनाउगी, बड़ेहठा, मैल, मझाण, शुगाड़, शाकटी व मरौड़ गांवों के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. यहां पर जाने के लिए पैदल रास्ता भी इतना खतरनाक है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. ऐसे में लोगों ने सरकार से जल्द ही इस क्षेत्र में सड़क निर्माण करने की मांग की है.