कुल्लू: जिला कुल्लू के रामशिला से वाया नग्गर होते हुए मनाली तक का सफर अब सैलानियों के लिए सुहावना होगा. इस सड़क को भी अब डबल लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस सड़क का नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा अधिग्रहण कर लिया जाएगा.
जिला कुल्लू के मुख्यालय रामशिला से वाया नग्गर होते हुए मनाली तक सड़क को डबल लेन किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क करने की घोषणा जून माह में अपने मनाली दौरे के दौरान की थी. उसके बाद से ही लोक निर्माण विभाग भी इस प्रक्रिया में जुट गया था.
बीते दिनों लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश व नेशनल हाईवे अथॉरिटी दिल्ली की टीम ने किया था और डबल लेन के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए भी निरीक्षण किया था. अब लोक निर्माण विभाग ने भी इस सड़क में प्रयोग होने वाले राजस्व संबंधी दस्तावेजों को तैयार करना शुरू कर दिया है और उन्हें जल्द ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी को सौंप दिया जाएगा.