कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में मंगलवार शाम हुई भारी बारिश से भजोगी नाले में आई बाढ़ (Flood in Bhajogi Nala) आ गई, जिससे माल रोड की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त (Manali mall road is damaged)हो गया. वहीं ,कई लोगों के घरों व दुकानों में भी नालियों का पानी घुस गया. वहीं, बरसात का पानी पटवार खाना और तहसीलदार के सरकारी आवास में भी घुस गया.
आज अधिकारियों ने किया निरीक्षण:आज मनाली प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारियों ने शहर का संयुक्त निरीक्षण किया. उसके बाद शहर की नालियों की व्यवस्था को सुधारने का फैसला लिया. बता दें कि मनाली बाजार की नालियों में भारी मलबा फंसने के कारण नालियां बंद हो गई. जिसके चलते मनाली के माल रोड पर बाढ़ की स्थिति बन गई.
10 लाख के नुकसान का अनुमान: बारिश के चलते सड़क को 10 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान प्रशासन ने लगाया है.प्रशासन ने सड़क को ठीक करे का काम शुरू कर दिया है. निरीक्षण के दौरान आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नालियों में जो पाइप डाली गई उसे हटा दिया जाए, ताकि नालियां बारिश के चलते बंद नहीं हो.