कुल्लू: जिले में बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण औट, आनी और सैंज हाईवे 305 पर आठ घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही है, जिससे एनएच के दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. ऐसे में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि लैंडस्लाइड से बाधित हुए नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा मशीनरी लगाई गई हैं, ताकि मार्ग को जल्द से जल्द खोला जा सके और यात्रियों को परेशानी से निजात मिल सके. वहीं, दूसरी ओर सैंज-न्यूली सड़क पर बीती रात हुई बारिश के चलते सड़क का एक हिस्सा धंस गया है. जिससे यहां भी भूस्खलन होने की संभावना बढ़ गई है.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने के कारण सरवरी खड्ड सहित ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही नग्गर के समीप छाकी नाले में भयंकर बाढ़ से घड़ोपा को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क का डंगा बाढ़ में बह जाने से सड़क का काफी हिस्सा बह गया है, जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई है.