हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भारी बारिश से लाहौल में उफान पर नदी-नाले, लेह जाने वाले यात्रियों को सतर्क रहने के निर्देश

प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. सोमवार की सुबह से हो रही है बारिश से लाहौल घाटी में भी नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में लाहौल पुलिस ने मनाली-लेह जाने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

road-closed-in-lahaul-spiti-due-to-rain
फोटो.

By

Published : Jul 12, 2021, 4:44 PM IST

लाहौल-स्पीति:पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. भारीबारिश के चलते लाहौल घाटी के नदी-नालों में भी उफान आ गया है. मनाली लेह सड़क पर कई नालों में जलस्तर बढ़ गया है. जिसके चलते कुछ जगह पर सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं.

लाहौल पुलिस भी सैलानियों से आग्रह कर रही है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए मनाली-लेह सड़क मार्ग पर यात्रा करें. वहीं, कुछ जगह पर नदी नालों में पानी अधिक होने के चलते पुलिस ने वाहनों को आगे जाने से रोक दिया है.

सोमवार सुबह से हो रही बारिश के चलते लाहौल घाटी में ठंड बढ़ गई है तो वहीं, स्पीति घाटी की ऊंची चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है. लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मनाली-लेह हाईवे पर पागल नाला, तेलिंग नाला, भरतपुर नाला में जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि सभी को एनएच-03 मनाली-लेह हाईवे पर बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है. वहीं, आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बारिश ने मचाई तबाही, नदी-नालों में बाढ़ के हालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details