हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अत्यधिक बर्फबारी के कारण देश दुनिया से कटा किन्नौर, 80 से ज्यादा सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध - देश दुनिया से कटा किन्नौर

जिला किन्नौर में दो दिन से हो रही अत्यधिक बर्फबारी (snowfall in kinnaur) के कारण जिले के करीब 80 से ज्यादा सड़क सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया (road closed in kinnaur) है. बर्फबारी से जिले के दुर्गम क्षेत्रों में बिजली गुल होने के साथ मोबाइल सेवाएं भी ठप हो चुकी है और किन्नौर लगभग देश दुनिया से कट चुका है.

road closed in kinnaur
किन्नौरी में हिमपात

By

Published : Jan 23, 2022, 6:02 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 6:49 PM IST

किन्नौर: जिला में लगातार दो दिन से हो रही बर्फबारी हो (snowfall in kinnaur) रही है. अत्यधिक बर्फबारी के कारण जिले के करीब 80 से ज्यादा सड़क सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हुए (road closed in kinnaur) हैं. जिसके चलते अब जिले के सभी क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के रूटों की आवाजाही रोक दी गई है, ताकि वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से और जानमाल के नुकसान से बचा जा सके.

बता दें कि जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में ढाई फिट व जिला के निचले क्षेत्रों में डेढ़ फीट के आसपास बर्फबारी हुई है. ऐसे में प्रशासन की ओर से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है और जिले के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को साहसिक खेलों के लिए पहाड़ियों पर जाने से सख्त मनाहि की गई है, क्योंकि अब ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ग्लेशियर गिरने की पूरी संभावनाएं दिख रही है.

वीडियो.

जिला प्रशासन ने सभी सड़क सम्पर्क मार्गों की बहाली के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग समेत नेशनल हाइवे की सड़कों को बहाल करने के लिए दोनों विभागों की मशीनरी सड़कों पर उतार (problems during snowfall in kinnaur) दी है और समय-समय पर सड़कों से बर्फ हटाने का काम भी जारी है, लेकिन जिले में इतनी अधिक बर्फबारी हो रही है कि अब प्रशासन को भी सड़क बहाली में समस्या उत्पन्न हो सकती है. इस बर्फबारी से जिले के दुर्गम क्षेत्रों में बिजली गुल होने के साथ मोबाइल सेवाएं भी ठप हो चुकी है. जिसके बाद अब दुर्गम क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क करना मुश्किल साबित हो रहा है, जिला किन्नौर लगभग देश दुनिया से कट चुका है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें:ENJOY! शिमला में भारी बर्फबारी, काफी तादात में पहुंचे पर्यटक, अठखेलियां करते आए नजर

Last Updated : Jan 23, 2022, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details