किन्नौर: जिला में लगातार दो दिन से हो रही बर्फबारी हो (snowfall in kinnaur) रही है. अत्यधिक बर्फबारी के कारण जिले के करीब 80 से ज्यादा सड़क सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हुए (road closed in kinnaur) हैं. जिसके चलते अब जिले के सभी क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के रूटों की आवाजाही रोक दी गई है, ताकि वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से और जानमाल के नुकसान से बचा जा सके.
बता दें कि जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में ढाई फिट व जिला के निचले क्षेत्रों में डेढ़ फीट के आसपास बर्फबारी हुई है. ऐसे में प्रशासन की ओर से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है और जिले के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को साहसिक खेलों के लिए पहाड़ियों पर जाने से सख्त मनाहि की गई है, क्योंकि अब ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ग्लेशियर गिरने की पूरी संभावनाएं दिख रही है.