लाहौल स्पीति: मनाली लेह सड़क मार्ग एक बार फिर से ताजा हिमपात के चलते अवरुद्ध हो गया है. वहीं, अचानक हुए हिमपात के चलते कई वाहन भी बारालाचा दर्रे पर फंस गए थे. हिमपात की सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति प्रशासन ने बारालाचा दर्रे में फंसे 37 लोगों को रेस्क्यू कर वापस दारचा लेकर आया.
इसके अलावा 16 वाहनों को भी वापस दारचा लाया गया है. 41 वाहन अभी भी दर्रे में फंसे हुए हैं. वहीं, बीआरओ द्वारा एक बार फिर से सड़क बहाली का कार्य किया जा रहा है. हालांकि, मौसम खराब होने की वजह से दर्रे को बहाल करना बीआरओ के लिए फिर से मुश्किल भरा काम होगा.
बारालाचा और दारचा में दोनों तरफ से आवाजाही बंद
गौर रहे कि करीब 11 दिन बाद मनाली-लेह मार्ग गुरुवार सुबह बहाल हो गया था, लेकिन पहले बारालाचा के पास एक टैंकर फंस जाने और फिर बर्फबारी के चलते एक बार फिर बंद हो गया है. अब बारालाचा और दारचा में दोनों तरफ से आवाजाही ठप है. गुरुवार को बारालाचा की तरफ से छह टैंकर और सेना के चार छोटे वाहन ही मनाली की तरफ रवाना हुए.