हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी के चलते मनाली लेह सड़क मार्ग फिर हुआ बाधित, 37 लोगों को किया गया रेस्क्यू - लाहौल-स्पीति न्यूज

लेह सड़क मार्ग एक बार फिर से ताजा हिमपात के चलते अवरुद्ध हो गया है. वहीं, अचानक हुए हिमपात के चलते कई वाहन भी बारालाचा दर्रे में फंस गए थे. इस दौरान प्रशासन ने 37 लोगों को रेस्क्यू कर वापस दारचा लाया है. एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि अचानक हुई बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. बीआरओ की ओर से सड़क मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.

फोटो
फोटो

By

Published : Apr 16, 2021, 10:29 AM IST

लाहौल स्पीति: मनाली लेह सड़क मार्ग एक बार फिर से ताजा हिमपात के चलते अवरुद्ध हो गया है. वहीं, अचानक हुए हिमपात के चलते कई वाहन भी बारालाचा दर्रे पर फंस गए थे. हिमपात की सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति प्रशासन ने बारालाचा दर्रे में फंसे 37 लोगों को रेस्क्यू कर वापस दारचा लेकर आया.

इसके अलावा 16 वाहनों को भी वापस दारचा लाया गया है. 41 वाहन अभी भी दर्रे में फंसे हुए हैं. वहीं, बीआरओ द्वारा एक बार फिर से सड़क बहाली का कार्य किया जा रहा है. हालांकि, मौसम खराब होने की वजह से दर्रे को बहाल करना बीआरओ के लिए फिर से मुश्किल भरा काम होगा.

बारालाचा और दारचा में दोनों तरफ से आवाजाही बंद

गौर रहे कि करीब 11 दिन बाद मनाली-लेह मार्ग गुरुवार सुबह बहाल हो गया था, लेकिन पहले बारालाचा के पास एक टैंकर फंस जाने और फिर बर्फबारी के चलते एक बार फिर बंद हो गया है. अब बारालाचा और दारचा में दोनों तरफ से आवाजाही ठप है. गुरुवार को बारालाचा की तरफ से छह टैंकर और सेना के चार छोटे वाहन ही मनाली की तरफ रवाना हुए.

टैंकर फंसने से आवाजाही बाधित

बारलाचा के पास टैंकर फंसने से दोपहर बाद तक आवाजाही बाधित रही. इसके बाद मौसम ने खलल डाल दी. दारचा में पिछले 11 दिनों से फंसे मजदूरों सहित वाहन चालक लेह नहीं जा पाए.

बीआरओ सड़क मार्ग बहाली में जुटा

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि अचानक हुई बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. बीआरओ की ओर से सड़क मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. तब तक किसी भी वाहन को दारचा से आगे नहीं भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःगुड़िया केस: जब हाईकोर्ट ने CBI को लगाई फटकार, निदेशक को तलब करने की दे डाली थी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details