हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहतांग-बारालाचा सड़क मार्ग पर गिरी बर्फ की दीवार, सैकड़ों पर्यटक वाहन फंसे - रोहतांग

बारालाचा में बर्फ की दीवार गिरने से मनाली लेह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. इस दौरान मनाली लेह सड़क मार्ग पर दोनों और सैकड़ों पर्यटक वाहन भी फंसे हुए हैं. सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है.

Road Closed due to Ice wall falling at Baralacha

By

Published : Jun 19, 2019, 9:28 AM IST

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के बारालाचा में बर्फ की दीवार गिरने से मनाली लेह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. इस दौरान मनाली लेह सड़क मार्ग पर दोनों और सैकड़ों पर्यटक वाहन भी फंसे हुए हैं. सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है.

वहीं, मंगलवार को कोकसर से केलांग की ओर फुमन नाले में भी अचानक बाढ़ आ गई, जिस कारण मनाली केलांग सड़क मार्ग तीन घंटे के लिए बंद रहा. बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग को बहाल किया. वहीं बारालाचा में बर्फ की दीवार गिरने से रोड अभी भी बंद पड़ा हुआ है, जिसे बहाल करने के लिए बीआरओ की टीम भी मौके पर कार्य कर रही है.

रोहतांग-बारालाचा मार्ग पर फंसे सैलानी.

बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर करीब 400 वाहन लाहौल से लेकर गए थे, लेकिन बारालाचा दर्रे में सड़क बंद होने के चलते वे सभी बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं. लाहौल घाटी में भी अब गर्मी के बढ़ने से पहाड़ों से बर्फ पिघलने की रफ्तार तेज हो गई है जिस कारण घाटी के नदी-नाले उफान पर हैं.

कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि बीआरओ को मनाली लेह में सड़क मार्ग बहाल रखने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही बारालाचा दर्रे को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा. प्रशासन को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे तुरंत सड़क बहाली के कार्य को अंजाम में लाया करें ताकि सैलानियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details