किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. जनजातीय जिला किन्नौर में कई संपर्क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही (traffic interrupted in hp) बाधित है. सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, इस वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
बर्फबारी के चलते लोगों का हाल बेहाल (coldwave in himachal) है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्दी और ठिठुरन से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. सर्द हवाएं लोगों के शरीर में नश्तर की तरह चुभ रही हैं. जिसके कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं.
चारङ्ग, हांगरांग घाटी में करीब ढाई से 3 फिट, जबकि निचले इलाकों में 1 फिट बर्फबारी (heavy snowfall in himachal) हुई है. बर्फबारी के चलते जिला के कई क्षेत्रों में बिजली व पानी की समस्या पेश आ रही है. मोबाइल सेवा भी प्रभावित हुई है. बिजली सप्लाई बाधित होने से ग्रामीण इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किन्नौर प्रशासन ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी मौसम खराब रहेगा. भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट (yellow alert in shimla) भी जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम ओर मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें:Fresh Snowfall In Shimla: ताजा बर्फबारी से शिमला में बिछी सफेद चादर, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ