कुल्लूः जिला के लारजी-सैंज सड़क पर पागलनाला का कहर जारी है. नाले में बीते बुधवार देर शाम भारी मलबा आने से सड़क पर करीब 12 घंटे यातायात पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पागलनाले में बुधवार रात दस बजे सड़क बंद हुई है, लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन आने के बाद वीरवार सुबह दस बजे यातायात के लिए बहाल की गई थी. भारी बारिश में नाले के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतारें लगी रही.
लेकिन वीरवार रात दोबारा मलबा आने के कारण यातायात बंद हो गया है. लोगों ने कहा कि पागलनाला अब काफी संवेदनशील हो गया है. ऐसे में यहां से सफर खतरनाक बन गया है. रात को बारिश होने से नाले में मलबा आना शुरू हो गया था. वीरवार सुबह तक सड़क पर आवाजाही भी बंद रही है. इसके बाद लोक निर्माण विभाग की मशीनों को मलबा हटाने के लिए लगाया गया.
क्षेत्र की जनता का कहना है कि फल और सब्जी का सीजन शुरू होने वाला है. लेकिन सरकार और प्रशासन को नाले की समस्या की कोई चिंता नहीं है. हर सीजन में नाला बंद होने से किसानों और बागवानों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ता है.