लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति में जहां सुबह से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं, लाहौल घाटी के पागल नाला में सड़क हादसा पेश आया है. दरअसल यहां एक (Road accident in Pagal Nala) टेंपो सड़क पर पलट गया. हादसे में चालक व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं. जिन्हें केलांग अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार टेंपो चालक लाहौल घाटी के सिसु की ओर आ रहा था, तभी पागल नाला के समीप मोड़ काटते हुए टेंपो सड़क पर (Tempo overturned on road) जा पलटा. वहीं, सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना में घायल हुए चालक व अन्य व्यक्ति को बाहर निकाला गया. पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.