आनीः प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला एनएच 305 लुहरी-आनी के बीच छांवटी में पेश आया है. इसमें एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार में 4 लोग सवार थे.
सड़क हादसे में चारों लोग घायल
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ. जिसमें कार सड़क से करीब 60 मीटर नीचे जा कर लुढ़क गई. हादसे में चारों लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं.
घायलों को उपचार के खनेरी अस्पताल पहुंचाया
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रामपुर के खनेरी स्थित अस्पताल लाया गया है. डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस जांच में जुटी
डीएसपी रविन्द्र नेगी ने बताया कि सोमवार रात इसी कार को लुहरी पुलिस चौकी पर रोका गया था, लेकिन कार चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी को नाके के पार करवा दिया था. जिसके बाद कार का चालान भी किया गया है. नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें:पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच
ये भी पढ़ें:HPU को खोलने को लेकर आज होगा फैसला, बैठक कर एचपीयू करेगा चर्चा