हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति के ग्रामफू में सड़क हादसा, खाई में गिरा तेल से भरा टैंकर, 4 घायल - kullu news hindi

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले (Road Accident in Lahaul Spiti) रहे हैं. ताजा मामला लाहौल स्पीति से सामने आया है. यहां ग्रामफू के समीप एक तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में चार लोग घायल हैं. वहीं, टैंकर का चालक लापता है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

oil tanker fell into ditch in Gramphu
ग्रामफू में सड़क हादसा

By

Published : Sep 1, 2022, 5:19 PM IST

कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति के ग्रामफू के पास एक तेल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. चारों घायलों का केलांग अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. तो वहीं, टैंकर (Road Accident in Lahaul Spiti) चालक फिलहाल लापता बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेल का टैंकर रोहतांग दर्रा से होते हुए केलांग की ओर जा रहा था.

लेकिन जैसे कि यह टैंकर ग्रामफू के समीप पहुंचा तो यह अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों के द्वारा इस सड़क दुर्घटना की सूचना केलांग पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही केलांग पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने (oil tanker fell into ditch in Gramphu) रेस्क्यू दल के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकाला. वहीं, घायलों से पूछताछ में पता चला कि टैंकर का चालक लापता है, जिसकी अब पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है.

इस सड़क हादसे में राजेंद्र रॉकी, सुशील रोके, राम बहादुर, खड़क बहादुर घायल हो गए हैं. ये सभी घायल नेपाल के रहने वाले हैं. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि टैंकर के खाई में गिरने के बाद से ही चालक लापता है. जिसकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है. वहीं, घायलों का उपचार चल रहा है. पुलिस की टीम छानबीन में इस बात का पता लगा रही है कि दुर्घटना कैसे हुई. जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के चचोगा में सड़क से नीचे पलटी पिकअप, 2 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details