कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति के ग्रामफू के पास एक तेल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. चारों घायलों का केलांग अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. तो वहीं, टैंकर (Road Accident in Lahaul Spiti) चालक फिलहाल लापता बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेल का टैंकर रोहतांग दर्रा से होते हुए केलांग की ओर जा रहा था.
लेकिन जैसे कि यह टैंकर ग्रामफू के समीप पहुंचा तो यह अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों के द्वारा इस सड़क दुर्घटना की सूचना केलांग पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही केलांग पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने (oil tanker fell into ditch in Gramphu) रेस्क्यू दल के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकाला. वहीं, घायलों से पूछताछ में पता चला कि टैंकर का चालक लापता है, जिसकी अब पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है.