हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जीप चालक की लापरवाही: मां- बेटे की मौत, पोती का चल रहा कुल्लू अस्पताल में इलाज, जानें कैसे हुआ हादसा - jeep driver negligence in kullu

कुल्लू जिले के सरवरी में जीप को पीछे करते समय चालक ने एक ही परिवार के 3 लोगों को टक्कर मार (road accident in kullu) दी. इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई. वहीं, पोती गंभीर घायल हो गई, जिसका इलाक अस्पताल में चल रहा है.

जीप चालक की लापरवाही
जीप चालक की लापरवाही

By

Published : Jul 12, 2022, 7:11 AM IST

कुल्लू:सरवरी में जीप को पीछे करते समय चालक ने एक ही परिवार के 3 लोगों को टक्कर मार (road accident in kullu) दी. इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई. वहीं, पोती गंभीर घायल हो गई, जिसका इलाक अस्पताल में चल रहा है.

चालक भागा पर पकड़ा गया:हादसे के बाद चालक भाग गया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सरवरी में जीप चालक जीप को पीछे कर रहा था. तभी उसने एक ही परिवार के 3 लोगों को टक्कर मार दी. लोगों ने तीनों को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया.

पहले मां ने फिर बेटे ने तोड़ा दम:इलाज के दौरान पहले मां सरला देवी की मौत हो गई और उसके बाद उसके बेटे सन्नी ने भी दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पोती विरांशी का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

कांगड़ा का रहने वाला परिवार: एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतकों का परिवार कांगड़ा जिले का रहने वाला, लेकिन काफी सालों से सरवरी में रह रहा था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद जीप का चालक मौके से फरार हो गया था,लेकिन उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि हादसा सोमवार को हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details