हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंजार में सड़क से नीचे लुढ़की कार, भाजयुमो अध्यक्ष घायल - एसपी गौरव सिंह

बंजार-गुशैणी सड़क के तहत आने वाले कालूरोपा गांव में कार सड़क से 20 मीटर नीचे लुढ़क गई. एसपी गौरव सिंह ने हादसे की पुष्टि की. हादसे में बंजार भाजयुमो अध्यक्ष व उसकी बहन घायल हो गए हैं. दोनों को उपचार के लिए कुल्लू रेफर कर दिया गया.

road accident in Banjar of kullu
कुल्लू में सड़क हादसा

By

Published : Dec 30, 2020, 11:26 AM IST

कुल्लूः जिला में ताजा बर्फबारी के बाद सड़क पर पानी जमने से वाहनों को चलाना काफी मुश्किल हो गया है. कई वाहन फिसलन के चलते हादसे का शिकार हो रहे हैं. इसी कड़ी में बंजार-गुशैणी सड़क के तहत आने वाले कालूरोपा गांव में कार सड़क से 20 मीटर नीचे लुढ़क गई. हादसे में बंजार भाजयुमो अध्यक्ष व उसकी बहन घायल हो गए हैं. दोनों भाई व बहन का बंजार अस्पताल में उपचार करने के बाद उनको कुल्लू रेफर कर दिया गया.

कुल्लू में सड़क हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुशैणी से बंजार की ओर एक कार आ रही थी. जैसे ही यह कार कालूरोपा गांव के पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. कार करीब 20 मीटर नीचे लुढ़कने के कारण इसमें सवार बंजार भाजयुमो अध्यक्ष भगत राज (30), पुत्र ज्वाला सिंह, निवासी जीभी और उनकी बहन सुरमा देवी (34), पत्नी मोहन लाल, निवासी गांव कुटाची, जिभी, कुल्लू घायल हो गए.

हादसे में दो लोग घायल

हादसा होने के बाद लोगों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया. इसके बाद बंजार अस्पताल लाया गया, जहां दोनों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को डॉक्टरों ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर किया है. विधायक सुरेंद्र शौरी ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना.

कालूरोपा के पास हुआ हादसा

एसपी गौरव सिंह ने हादसे की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि बंजार के कालूरोपा के पास एक कार सड़क से नीचे लुढ़की है. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बंजार से कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details