हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड नियमों का पालन करते हुए सादगीपूर्ण मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस: ऋचा वर्मा - himachal news

कुल्लू में डीसी ऋचा वर्मा ने विभिन्न अधिकारियों के साथ 26 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की. साथ ही उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे राष्ट्रीय गान के साथ मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी सहित एनसीसी द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी लेंगे.

Richa Verma held meeting with officials
अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Jan 15, 2021, 7:57 PM IST

कुल्लू: ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 26 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने विभिन्न अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह कोविड नियमों का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाया जाएगा.

डीसी ने दी समारोह की जानकारी

डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे राष्ट्रीय गान के साथ मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी सहित एनसीसी द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा और जिला में पिछले 50 सालों के दौरान हुई प्रगति पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी स्थापित की जाएंगी.

नुक्कड़ नाटक से लोगों को बताया जाएगी प्रगति

डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कलाकारों को कुल्लू तब और अब थीम दी गई है. जिससे वो नुक्कड़, नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से जिला की प्रगति का बखान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि समारोह को आकर्षक बनाने के लिए सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेंदारियां सौंपी गई है. वहीं, परेड की रिहर्सल 23 से 25 जनवरी तक ढालपुर मैदान में की जाएगी और लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details