हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का फेसबुक अकाउंट हैक, परिचितों से हैकर ने मांगे पैसे - शातिरों से ऐसे बचें

हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन निगम के अध्यक्ष व सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. शातिरों ने उनका जाली अकाउंट बनाकर उनके परिचितों से पैसों की डिमांड की है.

परिवार के साथ खुशाल ठाकुर
परिवार के साथ खुशाल ठाकुर

By

Published : Jan 12, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 12:34 PM IST

कुल्लू: हिमाचल में फेसबुक आईडी हैक कर शातिरों द्वारा पैसे मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर पैसे ऐंठने वालों के गिरोह के निशाने पर इस बार हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन निगम के अध्यक्ष व सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर आए हैं.

फेसबुक चैट

परिचितों से पैसों की डिमांड की

शातिरों ने उनका जाली फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके परिचितों से पैसों की डिमांड की है. फेक अकाउंट बनने की सूचना जब खुशाल ठाकुर को मिली तो उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्‍ट कर इसकी सूचना दी. जानकारी के मुताबिक शातिरों ने पहले खुशाल ठाकुर की फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक पर अकाउंट बनाया फिर उसके बाद उनके परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. बाद में उनसे बहाना बनाकर पैसों की डिमांड की गई. इसकी सूचना जब उनके परिचितों ने खुशाल ठाकुर को दी तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई.

लोगों से की ये अपील

सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने फेसबुक पर संदेश लिखकर लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी को पैसे मांगने संबंधित कोई संदेश आता है तो उसका जवाब न दें और अकाउंट को ब्लॉक कर दें. गौर रहे कि आजकल ठग लोगों के फेसबुक अकाउंट पर लगी फोटो का इस्तेमाल कर जाली अकाउंट बनाकर उनके संबंधियों या दोस्तों से बहाना बनाकर पैसे मांगते हैं.

Last Updated : Jan 12, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details