हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लूः नगर पंचायत आनी और निरमंड में ड्राॅ से हुआ महिलाओं के आरक्षित वॉर्डों का फैसला - Nagar Panchayat Anni

नगर पंचायत आनी और निरमंड में महिलाओं के आरक्षण के लिए ड्रॉ के माध्यम से फैसला लिया गया. ड्राॅ नागरिकों और राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में पंचायत समिति सभागार आनी में छोटी कन्या पल्लवी शर्मा ने निकाला. इसके बाद एसडीएम आनी चेतसिंह ने निकाले गए ड्रा की अधिसूचना जारी की.

Nagar Panchayat Anni Reservation
Nagar Panchayat Anni Reservation

By

Published : Nov 26, 2020, 4:44 PM IST

आनी/कुल्लूः जिला कुल्लू की नगर पंचायत आनी और निरमंड में महिलाओं के आरक्षण के लिए ड्रॉ के माध्यम से फैसला लिया गया. इसके लिए डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने अधिसूचना जारी की थी. इसी को लेकर ड्राॅ नागरिकों और राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में पंचायत समिति सभागार आनी में छोटी कन्या पल्लवी शर्मा ने निकाला.

इसके बाद एसडीएम आनी चेतसिंह ने नगर पंचायत आनी व नगर पंचायत निरमंड वार्डो में महिलाओं के आरक्षण के लिए ड्राॅ के माध्यम से निकाले गए ड्रा की अधिसूचना जारी की. एसडीएम ने कहा कि ड्रा पर कमेटी के सभी नामांकित सदस्यों ने सहमति जताई है.

नगर पंचायत निरमंड में ये सीट हुई आरक्षित

नगर पंचायत निरमंड के सात वार्डों में से महिला आरक्षित वार्ड के लिए निकाले गए ड्रॉ के अनुसार शिरकोटी, शिगाऊली व डीम वार्ड सामान्य महिला, सुनारला वार्ड महिला एससी, भीऊंटा व पोकटू वार्ड अनारक्षित और विषनु वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहे.

नगर पंचायत आनी में ये वार्ड अनारक्षित

इसी प्रकार नगर पंचायत आनी के सात वार्डों में खोबडा तेशन वार्ड अनुसूचित जाति, बराड़ किरण बाजार व दोगरी वार्ड सामान्य महिला, रानी बेहड़ा व नालदेरा वार्ड अनारक्षित, क्यार कलोनी व रोपड़ी वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित रहे.

बता दें कि इस ड्राॅ के लिए उपायुक्त कुल्लू ने एसडीएम आनी चेत सिंह को अधिकृत किया था जबकि ड्रा कमेटी में राजपत्रित अधिकारियों में एसडीएम के साथ तहसीलदार दलीप शर्मा, बीडीओ जीसी पाठक व नायव तहसीलदार विनोद ठाकुर और आनी नगर पंचायत के लिए प्रमुख नागरिकों में भाजपा मंडल आनी के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, बीडीसी आनी की पूर्व अध्यक्षा अन्नु ठाकुर, आनी पंचायत के पूर्व प्रधान विनोद चंदेल, जिला परिषद सदस्य लोकेन्द्र कुमार, महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य शशि मल्होत्रा, और व्यापार मंडल आनी के उपाध्यक्ष फकीर चंद वर्मा व बीसीसी आनी के सचिव सोनू चौहान शामिल रहे. इसी प्रकार निरमंड नगर पंचायत के लिए विकास शर्मा, बीडीसी निरमंड के पूर्व उपाध्यक्ष योगेश भार्गव और व्यापार मंडल निरमंड के प्रधान दलीप शर्मा को नामांकित किया गया.

ये भी पढ़ें-DDU प्रबंधन महिला के सुसाइड के बाद सतर्क, वार्ड के बाहर लगाई जा रही फेंसिग

ABOUT THE AUTHOR

...view details