हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खंमीगर गलेशियर में फंसे ट्रैकिंग दल को रेस्क्यू करने का काम शुरू: उपायुक्त नीरज कुमार

खंमीगर गलेशियर में फंसे 16 ट्रैकर्स को रेस्क्यू करने का कार्य प्रशासन ने शुरू कर दिया है. स्पिति प्रशासन ने 32 सदस्यों की रेस्क्यू टीम का गठन कर दिया है. इस टीम में 16 आईटीबीपी के जवान, 6 डोगरा स्काउट के जवान इसी में एक चिकित्सक भी है. इसके साथ ही 10 पोटर, जोकि बोझा उठाने के तौर पर काम करेंगे. रेस्क्यू टीम को खमींगर पहुंचने में तीन दिन लगेंगे. हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करने के लिए बातचीत की गई है, लेकिन वहां पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से नहीं पहुंचा जा सकता है. इसलिए 32 सदस्यीय रेस्क्यू दल का गठन किया गया है.

rescue work started for tracking team trapped in the Khamigar glacier
उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार

By

Published : Sep 27, 2021, 6:02 PM IST

लाहौल स्पीति:उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि खंमीगर गलेशियर में फंसे 16 ट्रैकर्स को रेस्क्यू करने का कार्य प्रशासन ने शुरू कर दिया है. स्पिति प्रशासन को सोमवार सुबह 16 सदस्यीय दल के दो सदस्यों ने काजा में आकर सूचना दी कि उनके अन्य साथी खंमीगर गलेशियर में फंसे हुए हैं जिनमें से दो ट्रैकरों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य साथी अभी वहीं पर फंसे हुए हैं.

अभी 14 सदस्य फंसे हुए हैं. स्पिति प्रशासन ने 32 सदस्यों की रेस्क्यू टीम का गठन कर दिया है. इस टीम में 16 आईटीबीपी के जवान, 6 डोगरा स्काउट के जवान इसी में एक चिकित्सक भी है. इसके साथ ही 10 पोटर, जोकि बोझा उठाने के तौर पर काम करेंगे. उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि 15 सितंबर को इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन पश्चिम बंगाल की छह सदस्य बातल से काजा वाया खमींगर गलेशियर ट्रैक को पार करने के लिए रवाना हुआ थे. इनके साथ 10 पोटर भी शामिल है.

प्रशासन को मिली सूचना के मुताबिक तीन ट्रैकर, एक शेरपा यानि लोकल गाइड और 10 पोटर भी खंमीगर गलेशियर पर फंसे हैं जिसकी ऊंचाई करीब 5034 मीटर है. रेस्क्यू टीम को खमींगर पहुंचने में तीन दिन लगेंगे. हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करने के लिए बातचीत की गई है, लेकिन वहां पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से नहीं पहुंचा जा सकता है. इसलिए 32 सदस्यीय रेस्क्यू दल का गठन किया गया है.

वीडियो.

रेस्क्यू कार्य पिन घाटी के काह गांव से शुरू होगा. पहले दिन 28 सितंबर को काह से चंकथांगो, दूसरे दिन चंकथांगो से धार थांगो और अंतिम दिन धारथांगो से खमींगर गलेशियर रेस्कयू टीम पहुंचेगी. वहीं, तीन दिन वापस खंमीगर गलेश्यिर से काह पहुंचने में लगेंगे.

मृतकों का नाम व पता: भास्कर देव मुखोपाध्याय उम्र 61 वर्ष पता सनराईज अपार्टमेंट, 87डी आनंदपुर बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल और संदीप कुमार ठाकुराता उम्र 38 वर्ष थ्री राइफल, रेंज रोड़, प्लाट नंबर जेड, पूव्यान अवासन, बेलगोरिया, पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.

अन्य दल सदस्य: देबाशीष बर्धन उम्र 58 वर्ष मिलन पार्क गरिया, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, रणाधीर राय उम्र 63 वर्ष रामकृष्ण पाली, कोगाच्छी श्यामनगर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, तपस कुमार दास उम्र 50 वर्ष सेंट 78, क्यूआरएस 28-3 चिंतरंजन बरधवान, पश्चिम बंगाल और अतुल 42 वर्षीय, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रहने वाले है. इसके साथ ही दस पोटर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में जगह तलाश रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषि धवन, जल्द खोलेंगे अकादमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details