लाहौल स्पीति:उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि खंमीगर गलेशियर में फंसे 16 ट्रैकर्स को रेस्क्यू करने का कार्य प्रशासन ने शुरू कर दिया है. स्पिति प्रशासन को सोमवार सुबह 16 सदस्यीय दल के दो सदस्यों ने काजा में आकर सूचना दी कि उनके अन्य साथी खंमीगर गलेशियर में फंसे हुए हैं जिनमें से दो ट्रैकरों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य साथी अभी वहीं पर फंसे हुए हैं.
अभी 14 सदस्य फंसे हुए हैं. स्पिति प्रशासन ने 32 सदस्यों की रेस्क्यू टीम का गठन कर दिया है. इस टीम में 16 आईटीबीपी के जवान, 6 डोगरा स्काउट के जवान इसी में एक चिकित्सक भी है. इसके साथ ही 10 पोटर, जोकि बोझा उठाने के तौर पर काम करेंगे. उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि 15 सितंबर को इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन पश्चिम बंगाल की छह सदस्य बातल से काजा वाया खमींगर गलेशियर ट्रैक को पार करने के लिए रवाना हुआ थे. इनके साथ 10 पोटर भी शामिल है.
प्रशासन को मिली सूचना के मुताबिक तीन ट्रैकर, एक शेरपा यानि लोकल गाइड और 10 पोटर भी खंमीगर गलेशियर पर फंसे हैं जिसकी ऊंचाई करीब 5034 मीटर है. रेस्क्यू टीम को खमींगर पहुंचने में तीन दिन लगेंगे. हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करने के लिए बातचीत की गई है, लेकिन वहां पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से नहीं पहुंचा जा सकता है. इसलिए 32 सदस्यीय रेस्क्यू दल का गठन किया गया है.