शिमला/किन्नौर:भारत-तिब्बत सीमा के साथ लगते किन्नौर जिला के नामज्ञा डोगरीमें दो जवान 21 दिन बाद भी नहीं मिल पाए हैं. जवानों को ढूंढने के लिए बुधवार कोरेस्कयू ऑपरेशन 7 बजे से शुरू किया गया. करीब 400 जवान रेस्कयू ऑपरेशन में जुटे हैं. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन मेंसहयोग दे रहे हैं.
ग्लेशियर में दबे जवानों की तलाश में 22 वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 4 हो चुके हैं शहीद - heavy snowfall
ग्लेशियर में दबे जवानों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी अब तक 4 हो चुके हैं शहीद रेस्कयू ऑपरेशन में जुटे करीब 400 जवान स्थानीय लोग भी कर रहे मदद
बता दें कि भारत-तिब्बतसीमा के साथ लगते किन्नौर जिला के नामज्ञा डोगरी नामक स्थान पर20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में आए आर्मी 4 जवानों के शव बरामद कर लिए गए थे, जबकि बाकि बचे दो जवानों की खोज जारी है.
गौर हो कि गत 20 फरवरी को आर्मी के 7 जेके राइफल्स के 6 जवान पेयजल लाइन दुरुस्त करते हुएग्लेशियर की चपेट में आ गए थे. घटना के बाद से ही आर्मी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 4 जवानों के शव बरामद हुए हैं. सर्च ऑपरेशन मेंसेना समेत 400 से अधिक लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. अभी भी 2 जवानों की खोज जारी है. विपरित मौसम और करीब 600 मीटर लंबे ग्लेशियर क्षेत्र में जवानों को खोजना कड़ी चुनौती बनी हुई है.