लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. यहां अभी भी कई पर्यटक फंसे हुए हैं. कई मार्गों पर आवाजाही बाधित है. उदयपुर घाटी का संपर्क जिला मुख्यालय केलांग से कटा हुआ है.
यहां फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर के माध्यम से किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते परेशानी बढ़ गई है. कुल्लू-मनाली के इलाकों में बारिश होने के चलते मंडी से हवाई उड़ान नहीं हो पाई, जिसके चलते पर्यटकों को हवाई माध्यम से रेस्क्यू नहीं किया गया. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा स्वयं मौके पर डटे हुए हैं और वे लगातार राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं.
ऐसे में उदयपुर उपमंडल में अब झूला पुल स्थानीय लोगों व पर्यटकों का सहारा बन गया है. लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विंग के द्वारा जाहलमा ब शाशा नाले पर झूला पुल लगाए गए हैं और अब झूला पुल के माध्यम से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नाला पार करवाया जा रहा है.