हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुंजुम दर्रा में हो रही बर्फबारी में फंसे दिल्ली और आंध्र के सैलानी, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

लाहौल स्पीति में मौसम खराब होने की वजह से सुबह से ही पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. वहीं, दिल्ली और आंध्र प्रदेश से काजा घूमने गए सात पर्यटक वापस मनाली लौटते समय कुंजुम दर्रे में फंस गए. जिनका स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया है. ग्रामीणों ने रेस्क्यू का एक वीडियो जिला प्रशासन को भेजा है.

rescue-of-delhi-and-andhra-tourists-trapped-in-kunzum-pass-due-to-snowfall
फोटो.

By

Published : Oct 17, 2021, 10:59 PM IST

लाहौल स्पीति: जिले में सुबह से ही ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. जिससे मनाली-काजा सड़क मार्ग प्रभावित हुआ है. वहीं, कुंजुम दर्रा के पास दिल्ली और आंध्र प्रदेश से आए पर्यटकों का वाहन भी फंस गया. इस वाहन में 7 लोग सवार थे. सभी पर्यटक काजा से वापस मनाली की ओर आ रहे थे, लेकिन कुंजुम दर्रे पर हो रही भारी बर्फबारी के कारण उनका वाहन वहीं फंस गया.

स्थानीय लोगों को जब पर्यटकों के वाहन फंसे होने की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू किया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस बारे एक वीडियो बनाकर भी जिला प्रशासन को भेजा है. जिसमें उन्होंने पर्यटकों की जानकारी और उन्हें रेस्क्यू करने के बारे में बताया है. वीडियो में स्थानीय युवक सड़क से बर्फ हटा रहे हैं और वे पर्यटकों से भी बातचीत कर रहे हैं. जिसमें वे पर्यटकों को हौसला दे रहे हैं कि उन्हें सुरक्षित लोसर गांव तक पहुंचा दिया जाएगा.

वीडियो.

वहीं एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि घाटी के कई ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो रही है. ऐसे में लोगों को पहाड़ों का रुख नहीं करना चाहिए. वहीं, उन्होंने बताया कि मनाली-लेह सड़क मार्ग पर सरचू में भी एक व्यक्ति की हाई एल्टीट्यूड के कारण मौत हो गई है. व्यक्ति के शव को सरचू में सेना के अस्पताल रखा गया है.

ये भी पढ़ें: रोहतांग दर्रे में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, सफेद फाहों के बीच झूमे सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details