हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केलांग में माइनस तापमान के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस के अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कण्डेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस मौके पर पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी, स्काऊट एंड गाइड (Republic Day celebrated in Keylong) और केवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भव्य मार्च पास्ट किया. इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केलांग, प्राथमिक स्कूल केलांग, केंद्रीय विद्यालय केलांग और प्ले स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए.

Republic Day celebrated in Keylong
केलांग में माइनस तापमान के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 6:14 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में माइनस तापमान के बीच जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कण्डेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस मौके पर पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी, स्काऊट एंड गाइड और केवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भव्य मार्च पास्ट किया. बुधवार को मौसम साफ होने के बावजूद घाटी में पारा शून्य से नीचे ही रहा. लाहौल-स्पीति पुलिस के एएसआई तृप्ति राम ने परेड का नेतृत्व किया.

इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केलांग, प्राथमिक स्कूल केलांग, केंद्रीय विद्यालय केलांग और प्ले स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए. इस अवसर पर डॉ. रामलाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित (Republic Day celebrated in Keylong) करते हुए कहा कि हमारा संविधान हमारे देश को एक प्रभुता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है.

वीडियो.

जिले के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनजतीय क्षेत्रों (minus temperature in Keylong) की विभिन विकासात्मक गतिविधियों के लिए बजट का 9 फीसदी हिस्सा प्रतिवर्ष आबंटित करती है. कड़ाके की ठंड के बावजूद गणतंत्र दिवस मनाने के लिए केलांग में लोगों की भीड़ जुटी. वहीं, गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-Republic Day Parade 2022: उत्साह, साहस और जोश के साथ परेड का समापन, पहली बार दिखा अद्भुत नजारा

Last Updated : Jan 26, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details