कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में माइनस तापमान के बीच जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कण्डेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस मौके पर पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी, स्काऊट एंड गाइड और केवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भव्य मार्च पास्ट किया. बुधवार को मौसम साफ होने के बावजूद घाटी में पारा शून्य से नीचे ही रहा. लाहौल-स्पीति पुलिस के एएसआई तृप्ति राम ने परेड का नेतृत्व किया.
इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल केलांग, प्राथमिक स्कूल केलांग, केंद्रीय विद्यालय केलांग और प्ले स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए. इस अवसर पर डॉ. रामलाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित (Republic Day celebrated in Keylong) करते हुए कहा कि हमारा संविधान हमारे देश को एक प्रभुता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है.