कुल्लू: क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में आवश्यक सुविधाओं का तेजी के साथ सृजन किया जा रहा है. बीते तीन सालों के दौरान अस्पताल को कई स्तरों पर अपग्रेड किया गया है. नए भवनों के निर्माण की बात हो, विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं की या फिर पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती हो, सभी क्षेत्रों को मजबूती प्रदान की गई है. यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट जनता को समर्पित करने के उपरांत कही.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल के एमसीएच विंग यानि मातृ एवं शिशु अस्पताल के लिए एसोचैम द्वारा यह प्लांट दान कर इसे रिकार्ड समय में स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि 14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 100 बिस्तरों के एमसीएच विंग को यह प्लांट पूरी तरह से सक्षम है और इस प्लांट के शुरू होने से अब ऑक्सीजन सिलेंडरों की कम आवश्यकता रहेगी.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने कहा कि एमसीएच में एनआईसीयू, पीआईसीयू, लेबर रूम, गायनी वार्ड और पोस्ट आप्रेटिव वार्ड होंगे. 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का यह प्लांट इंडोर रोगियों को चौबीस घंटे ऑक्सीजन की आपूति प्रदान करेगा जिसमें प्रसव के उपरांत सीजेरियन मां, गंभीर नवजात और बाल रोगी शामिल हैं. इस महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए एक निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति महत्वपूर्ण है. इसके दृष्टिगत एमसीएच विंग किस तरह से रोगियां का उपचार करने जा रहा है.