कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पुलगा में जहां बीते दिनों पुलिस की टीम ने रेव पार्टी के दौरान कुछ पर्यटकों से नशीले पदार्थ बरामद किए तो वहीं, अब लाहौल घाटी के जिस्पा में भी पुलिस की टीम ने भागा नदी किनारे साउंड बजाकर नृत्य कर रहे युवकों (Rave Party In Jispa) के कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई जारी है.
लाहौल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केलांग पुलिस की टीम जब गश्त पर थी तो उसी दौरान उन्हें भागा नदी के किनारे काफी जोर से साउंड बजने की आवाज सुनाई दी. ऐसे में जांच के लिए पुलिस जवान नदी किनारे गए तो पुलिस टीम ने देखा कि वहां रेव पार्टी चल रही है. वहीं, पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस की टीम ने तुरंत युवकों को धर दबोचा और उनके कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद किए गए.