हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Rave Party In Jispa: लाहौल के जिस्पा में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, नशीले पदार्थों के साथ 2 गिरफ्तार - जिस्पा में रेव पार्टी

लाहौल-स्पीति के जिस्पा में आधी रात को चल (Rave Party In Jispa) रही रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा है. पुलिस टीम को देखकर पार्टी में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया और कुछ लोग जंगल की ओर भाग गए. लेकिन इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और मौके से चरस समेत नशीले पदार्थ भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

Rave Party In Jispa
जिस्पा में रेव पार्टी

By

Published : Jun 6, 2022, 10:32 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पुलगा में जहां बीते दिनों पुलिस की टीम ने रेव पार्टी के दौरान कुछ पर्यटकों से नशीले पदार्थ बरामद किए तो वहीं, अब लाहौल घाटी के जिस्पा में भी पुलिस की टीम ने भागा नदी किनारे साउंड बजाकर नृत्य कर रहे युवकों (Rave Party In Jispa) के कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्रवाई जारी है.

लाहौल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केलांग पुलिस की टीम जब गश्त पर थी तो उसी दौरान उन्हें भागा नदी के किनारे काफी जोर से साउंड बजने की आवाज सुनाई दी. ऐसे में जांच के लिए पुलिस जवान नदी किनारे गए तो पुलिस टीम ने देखा कि वहां रेव पार्टी चल रही है. वहीं, पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस की टीम ने तुरंत युवकों को धर दबोचा और उनके कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद किए गए.

एसपी मानव वर्मा ने बताया कि (Rave Party Lahul) मौके पर मौजूद आयुष्मान जोकि कटक, उड़ीसा का रहने वाला है, के पास 13.26 ग्राम मादक पदार्थ चरस व आदित्य नारायण जो कि खण्डागिरी, उड़ीसा का रहने वाला है, के पास 16.49 ग्राम मादक पदार्थ चरस और 1.99 ग्राम मनोप्रभावी पदार्थ MDMA मिला. सम्बन्धित दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मादक दवाओं व नशीले पदार्थों का अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, जिस्पा वैली स्थित कैम्प आयोजक तन्जिन निगसल को भी प्रतिबन्धित समय में उच्च प्रबल ध्वनि का संगीत चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, डीजे सिस्टम को भी पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:Rave party in Kullu: पुलगा गांव के जंगल में चल रही रेव पार्टी में पुलिस की दबिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details