कुल्लूःजिला मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम में इन दिनों 3 महीने का राशन सरकार पहुंचा रही है. जिसके चलते रोजाना यहां दर्जनों ट्रकों की आवाजाही रहती है. लेकिन बीते कुछ दिनों से यहां ट्रक खड़े हुए हैं और उनको अभी तक खाली नहीं करवाया गया है.
बाशिंग में राशन के ट्रक सात दिनों से खड़े, चालकों ने जल्द खाली करवाने की उठाई मांग
कुल्लू के बाशिंग में ट्रक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम में इन दिनों 3 महीने का राशन सरकार पहुंचा रही हैं. जिसको लेकर यहां ट्रक पहुंचे हैं, लेकिन सात दिनों से खड़े ट्रकों को अभी तक खाली नहीं करवाया गया.
ट्रकों के चालको का कहना है कि वह पिछले 7 दिनों से यहां पर राशन लेकर आए हुए हैं और अभी तक उनके ट्रकों को खाली नहीं किया गया है.ऐसे में ट्रकों के भीतर उन्हें दिन गुजारने मुश्किल हो रहे हैं. वहीं, उनका कहना है कि वे अपने साथ खाने-पीने की सामग्री भी लेकर आए हैं, लेकिन वह भी अब खत्म होने वाली है. ऐसे में जब बाहर निकलते हैं, तो उन्हें पुलिस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, ट्रक चालक मनीष का कहना है कि इतने दिनों तक रहने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में अगर जल्द ही उनके ट्रकों को खाली नहीं किया गया तो उनके ट्रक भी खड़े - खड़े खराब हो जाएंगे और उन्हें वापस जाना भी मुश्किल हो जाएगा.