कुल्लू: प्रदेश सरकार के द्वारा की गई घोषणाओं के पूरा न होने के चलते हिमाचल प्रदेश के डिपो होल्डर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. वहीं, कोरोना वॉरियर्स का दर्जा मिलने के बाद भी उन्हें बोनस भी नहीं मिल पाया है. ऐसे में अब डिपो होल्डर ने भी प्रदेश सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के मैदान में भी जिला कुल्लू के डिपो होल्डर सांकेतिक धरने पर बैठे रहे. वहीं, डिपो होल्डर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार के द्वारा जारी की गई घोषणाओं को लागू नहीं किया गया तो वे 1 अक्टूबर से राशन नहीं उठाएंगे और सभी डिपो होल्डर अपने डिपो को बंद कर सरकार का विरोध भी जताया. हिमाचल प्रदेश डिपो होल्डर संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण सूद का कहना है कि बीते साल अक्टूबर माह में हमीरपुर में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने स्वयं माना था और डिपो होल्डर को कोरोना वॉरियर्स घोषित किया था, लेकिन कोरोना वारियर के तौर पर मिलने वाली कोई भी सुविधा उन्हें प्रदान नहीं की गई. इतना ही नहीं डिपो होल्डरों के लिए लाखों रुपए का बोनस देने की घोषणा भी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के द्वारा की गई थी जो आज तक पूरा नहीं हो पाई है. ऐसे में अब सभी डिपो होल्डरों के मन में सरकार के प्रति रोष भर गया है.