हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में कोरोना की रैंडम सैंपलिंग, 1626 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव - कोरोना की रैंडम सैंपलिंग

कुल्लू में कोरोना के लिए गए कुल 1651 सैंपल में से 1630 सैंपल की रिपोर्ट रविवार तक प्राप्त हो चुकी है. इनमें से 1626 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 4 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, चार कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में से दो व्यक्ति स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं.

Random sampling for corona
कुल्लू में कोरोना

By

Published : Jun 15, 2020, 12:16 PM IST

कुल्लू: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. अभी तक जिला में लिए गए कुल 1651 सैंपल में से 1630 सैंपल की रिपोर्ट रविवार तक प्राप्त हो चुकी है. इनमें से 1626 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 4 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं, चार कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में से दो व्यक्ति स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. अब जिला में कोरोना संक्रमण के दो ही एक्टिव केस हैं. जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में सामुदायिक संक्रमण की कोई भी आशंका नहीं है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक संक्रमण की जांच के लिए अलग से 405 सैंपल लिए थे.

इन सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिससे लोगों ने राहत महसूस की है. डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि अभी तक जिला में बाहरी क्षेत्रों से आए कुल 8254 लोगों में से 7247 लोगों ने 14 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. वर्तमान में 1007 लोग होम क्वारंटीन पर रखे गए हैं. उन्होंने जिला में गठित निगरानी समितियों से अपील की है कि वे होम क्वारंटाइन पर रखे गए लोगों की गहन निगरानी करें ताकि क्वारंटाइन के नियमों की पालना सुनिश्चित हो सके.

बता दें कि हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 518 तक पहुंच गई है. इनमें से 174 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को प्रदेश में 16 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कांगड़ा में 4, सोलन-चंबा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. सोलन में इन मामलों के साथ अब जिला में कोरोना का आंकड़ा 40 पहुंच चुका है, जिनमें एक्टिव मामले 11 हैं. वहीं, 29 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:सात महीने बाद लाहौल व मनाली से जुड़ा स्पीति, PWD ने बहाल की सड़क

ABOUT THE AUTHOR

...view details