हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

त्रिलोकनाथ में अवोधाव से बचाव के लिए विशेषज्ञों की ली जाएगी राय, मंत्री रामलाल मारकंडा ने कही ये बात - Kullu latest news

त्रिलोकनाथ में सासे (हिम एवं अवोधाव अध्ययन केन्द्र) के अधिकारियों और स्थानीय लोगों से के साथ तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बैठक की. इस दौरान यह तय किया गया कि त्रिलोकनाथ में अवोधाव से बचाव के लिए विशेषज्ञों की राय ली जाएगी.

त्रिलोकनाथ
त्रिलोकनाथ

By

Published : Aug 23, 2021, 9:13 PM IST

कुल्लू:तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने त्रिलोकनाथ में सासे (हिम एवं अवोधाव अध्ययन केन्द्र) के अधिकारियों और स्थानीय लोगों से के साथ बैठक की. इसमें त्रिलोकनाथ गांव में अवोधाव के खतरे को देखते हुए वैज्ञानिक आधार पर इसका अध्ययन करके समाधान खोजने पर विचार किया गया. डॉ. मारकंडा ने बताया कि त्रिलोकनाथ सुंदर, धार्मिक स्थल है. पर्यटन विकास के लिए नए निर्माण करने से पहले इसके लिए के लिए विशेषज्ञों की राय आवश्यक है.


उन्होंने कहा कि साल 1991, 1996, 2015 में यहां बर्फबारी के दौरान अवोधाव के कारण जान माल का काफी नुकसान हुआ था. यह खतरा हर वर्ष यहां बना रहता है. इससे बचने के लिए और भविष्य में इसका समाधान निकालने के लिए सासे के विशेषज्ञों की राय से यहां वैज्ञानिक अध्ययन किया जाएगा, ताकि उसी के अनुसार समाधान किया जाए. सासे के विभागाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया यहां के बारे में पहले आंकड़े जुटाने होंगे क्षेत्र का पूरा अध्ययन किया जाएगा. इस वर्ष सर्दियों में यहां बर्फबारी का पूरा डाटा तैयार किया जाएगा. शर्मा ने बताया कि डॉ. मारकंडा इस क्षेत्र की तरक्की के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं.

अगले वर्ष से यहां अवोधाव सबंधित फोरकास्ट शुरू किया जाएगा, ताकि मॉडरेट व हाई वार्निंग की स्थिति में घर मे सुरक्षित रहें. डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि इसके अध्ययन के लिए कुछ समय लगेगा. उसके बाद ही स्थायी समाधान निकाला जा सकेगा. गांव और मंदिर को सुरक्षित करने का कार्य किया जाएगा. बैठक में नायब तहसीलदार रामचंद नेगी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग बीएस नेगी और सासे के राजेश्वर डोगरा व राजेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:पूर्व CM धूमल ने जनसभा में कहा कुछ ऐसा, अनुराग समेत सभी ठहाके लगाकर तालियां बजाने को हुए मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details