कुल्लू: भारत देश आज आजाद हुए 75 साल हो (Achievements 75) चुके हैं और इस वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है. आजादी (Indian Independence Day) के इस सफर में कई ऐसी परंपराएं हैं, जिन्हें हम आज भी मामते आ रहे हैं. इन्हीं परंपराओं ने चलते आज हमारी संस्कृति जीवित है. हिमाचल प्रदेश पलहे ही अपनी अगल संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां भी कई ऐसे रिवाज है, जो आज भी कायम हैं.
ऐसा ही एक रिवाज रक्षाबंधन से भी जुड़ा है. रक्षाबंधन यानी रक्षा की कामना के लिए बहन की ओर से बांधा जाने वाला एक बंधन. यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती हैं. भाई बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और सुख-दुख में एक दूसरे के साथ रहने का विश्वास दिलाते हैं. वहीं, कुल्लू के प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली (rakhi in kullu) के कुछ गांव में रक्षाबंधन से लेकर दशहरा तक राखी को लेकर जीजा साली के बीच एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू हो जाती है.
यहां साली और भाभी को राखी का बेसब्री से इंतजार रहता है. ताकि भाभी अपने देवर और साली अपने जीजा की कलाई पर बांधी गई राखी को तोड़ सकें. इसमें अगर साली ने अपने जीजा की राखी को दशहरे से पहले तोड़ दिया तो साली की जीत हो जाती है. अगर साली राखी को नहीं तोड़ पाई तो ऐसे में यह जीत जीजा की मानी जाती है और इस जीत को लेकर घर में जश्न भी मनाया जाता है. कई दशकों से चली आ रही जीजा साली (Rakhi celebrated in unique tradition) की राखी तोड़ने की अनूठी परंपरा यहां निरंतर जारी है.