हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के सबसे लंबे स्टील पुल का उद्घाटन करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह - दारचा पुल स्टील ब्रिज

24 सितंबर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हिमाचल के सबसे लंबे 360 मीटर दारचा पुल (स्टील ब्रिज) का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. साथ ही इस दौरान रक्षा मंत्री देशभर के 43 पुलों और एक सुरंग का शिलान्यास भी करेंगे.

Defense Minister Rajnath Singh
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 23, 2020, 12:21 PM IST

कुल्लू: चीन से तनातनी के बीच रोहतांग अटल टनल के लोकार्पण से करीब एक सप्ताह पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को हिमाचल के सबसे लंबे 360 मीटर दारचा पुल (स्टील ब्रिज) का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. साथ ही इस दौरान रक्षा मंत्री देशभर के 43 पुलों और एक सुरंग का शिलान्यास भी करेंगे.

बता दें कि तीन अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा रोहतांग अटल टनल का उद्घाटन किया जाएगा, जिसके चलते तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लाहौल स्पिति जाएंगे, लेकिन मनाली में रहेंगे. सीएम जयराम ठाकुर इन दिनों अपने दो दिवसीय प्रवास पर हैं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को मनाली-लेह मार्ग पर दारचा में बने प्रदेश के सबसे लंबे 360 मीटर स्टील ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. यह ब्रिज उत्तरी भारत का दूसरा और हिमाचल का पहला सबसे लंबा स्टील ट्रस्ट ब्रिज है. मनाली से सटे पलचान पुल का भी राजनाथ सिंह शुभारंभ करेंगे.

38 बीआरटीएफ के कमांडर उमा शंकर ने कहा कि स्टील ब्रिज से अब सेना के वाहन मनाली-लाहौल-लेह-लद्दाख के बीच बिना किसी गतिरोध के आ-जा सकेंगे. वहीं, मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि इससे न केवल सेना बल्कि स्थानीय लोगों और सैलानियों को भी लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:HP प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को खोलने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details