कुल्लू:जिला कुल्लू के पतलीकुहल (Patlikuhal of Kullu) में निजी अस्पताल को दी जा रही सरकारी भूमि के मामले में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर घिरते जा रहे हैं. कांग्रेस ने भी इस मामले को सरकार व जनता के बीच लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वही मांग रखी है कि इस तरह से किसी निजी संस्था को सरकारी भूमि ना सौंपी जाए.
कुल्लू में प्रदेश कांग्रेस सचिव राजीव किमटा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन तनवर, अनुराग प्रार्थी व हीरालाल विभु ने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा (Rajiv Kimta on education minister) कि निजी संस्था शिक्षा मंत्री ट्रस्ट को फायदा पहुंचाती है और इसी के तहत निजी संस्था को फायदा पहुंचाने के लिए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को यदि कुल्लू जिले की जनता की इतनी चिंता है तो वह उस सरकारी भूमि पर मेडिकल कॉलेज खोले, ताकि सभी लोगों को इसका एक समान फायदा हो सके. वहीं इससे पहले भी मनाली कांग्रेस के द्वारा निजी संस्था को भूमि देने का विरोध किया जा चुका है.