किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर अपनी सुंदरता व संस्कृति के लिए पूरे विश्व में विख्यात है, लेकिन पिछले दो दशक से जिले में चल रही जलविद्युत परियोजनाओं के कारण खूबसूरती व यहां के पर्यावरण पर ग्रहण लग गया (rajan sushant press conference in reckongpeo) है. यह बात हिमाचल रीजनल अलाइंस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजन सुशांत ने रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता के दौरान कही.
डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि आज जिला किन्नौर चारों ओर से जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों व उसके दुष्प्रभाव से घिर चुका है. परियोजनाओं के अंधाधुंध ब्लास्टिंग से यहां कि धरती कांप चुकी (rajan sushant on kinnaur projects) है. जिसके परिणाम स्वरूप जिले में पहाड़ों से भूस्खलन व चट्टानों के खिसकने से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. राजन सुशांत ने कहा कि नुकसान के बाद भी सरकार जिले के अंदर जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना (Jangi Thopan Hydroelectric Project) के प्रस्ताव को अनुमति देने का काम कर रही है. यह सरासर गलत है और यहां की जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इतने जल विद्युत परियोजनाओं के बाद भी हिमाचल व जिले के युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा (rajan sushant on Kinnaur hydroelectric project) है.